Copyright Material क्या होता है और इसका इस्तमाल करने से क्या नुकसानहो सकते है ?
यदि आप ऑनलाइन काम करते हो और आपका कोई Blog है या Website है या आप Youtuber है तो आपकोCopyright Material के बारे में पता होना बहुत ही जरुरी है यदि आप इसके बारे में बिना जाने ऑनलाइन कामकरते रहते हो तो आगे चल कर कभी ना कभी आपको इसका सामना करना ही पड़ेगा और इसकी कारण आपकोबहुत सी समस्याओ का सामना भी करना पड़ सकता है तो इससे तो अच्छा है की आप Copyright Material केबारे में पहले ही जान लीजिये।
COPYRIGHT MATERIAL क्या
होता
है
?
अब देखिये Copyright Material क्या होता है मान लीजिये आपने एक ब्लॉग बना रखा है और आप किसी दूसरे के ब्लॉग या वेबसाइट से उनकी अनुमति के बिना उसके आर्टिकल या पोस्ट को कॉपी कर के अपने ब्लॉग में डालते हो तो वो Copyright Material होता है। इसके अलावा किसी दूसरे के वीडियो, फोटो आदि को उनकी अनुमति के बिना अपने ब्लॉग या वेबसाइट में इस्तमाल करते हो तो वो सब Copyright Material होते है। इसके अलावा मान लीजिये आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग के आर्टिकल को पढ़ते हो और आपको वो पसंद आ जाता है और आप उसे देख कर बिलकुल उसी की तरह ( बिना कुछ बदले ) अपने ब्लॉग में लिखते हो तो उसे भी Copyright Material माना जाता है। इसी तरह से टीवी में या कंप्यूटर में या कही और कोई वीडियो चल रहा है और आप उसे अपने कमरे में रिकॉर्ड कर के अपने Blog,Website,Youtube आदि पर डालते हो तो उसे भी Copyright Material माना जाता है।
COPYRIGHT MATERIAL का
इस्तमाल
करने
से
क्या
नुकसान
हो
सकते
है
?
Copyright
Material का इस्तमाल करना एक जुर्म है इसके लिए आपको सजा भी हो सकती है और इसके लिए आपको जुरमाना भी देना पड़ सकता है। इसके अलावा Copyright Material का इस्तमाल करने से आपकी मेहनत और समय दोनों ही ख़राब होते है। मान लीजिये आपने किसी दूसरे ब्लॉग से कोई आर्टिकल कॉपी किया और अपने ब्लॉग में डाल दिया तो उसके कारण आपके ब्लॉग पर Ban भी लग सकता है उसे बंद भी किया जा सकता है और ऐसा होने पर आपकी पूरी मेहनत ख़राब हो जाएगी और साथ में आपके जो Original Article है जिनके ऊपर आपने मेहनत की है वो भी खराब हो जायेगे। और यदि आप एक Youtuber है और किसी दूसरे का वीडियो कॉपी करते है तो आपका Youtube Channel भी बंद किया जा सकता है। इसके अलावा Copyright Material से आप कभी भी ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकोगे। खास कर आपको Adsense Approval तो कभी भी नहीं मिलेगा। आप सिर्फ अपना समय ख़राब करोगे।
COPYRIGHT
MATERIAL का इस्तमाल कैसे करे और COPYRIGHT
STRIKE से कैसे बचे ?
यदि आप Copyright Material का इस्तमाल करना चाहते हो या Copyright Strike से बचना चाहते हो तो आप जिसका कंटेंट इस्तमाल करना चाहते हो उसकी इजाजत लेनी होगी यानि की Content के मालिक की इजाजत मिलने के बाद ही आप उसका इस्तमाल कर सकते हो लेकिन ऐसा ना ही करो तो बेहतर है क्योकि ऐसा करने से आपको कोई भी फायदा नहीं होगा। इसके अलावा आप कोई Image कॉपी करते हो तो उसे क्रेडिट देना ना भूले। इसके अलावा मान लीजिये आप किसी ब्लॉग के आर्टिकल को पढ़ते हो और आपको को वो पसंद आता है और आप भी वैसा ही आर्टिकल अपने ब्लॉग में लिखना चाहते हो तो आप उस आर्टिकल को अच्छे से पढ़िए और समझ लीजिये उसके बाद अपने ब्लॉग के अंदर आप उसे अपने सब्दो में लिखिए। यानि की आपको उसे बिलकुल उस ब्लॉग के आर्टिकल की तरह नहीं लिखना है दूसरे ब्लॉग से आपको उसे अच्छे से पढ़ना है और समझना है और फिर उसे अपने ब्लॉग में अपने अंदाज में लिखना है यानि की आपके लिखने का तरीका उससे बिलकुल अलग होना चाहिए। इस तरह से उसे Copyright Material नहीं माना जायेगा।
आशा करता हूँ की आपको Copyright Material के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा। यदि अभी भी आपके कोई सवाल है तो निचे Comment कर के जरूर बताये। धन्यवाद।
ConversionConversion EmoticonEmoticon